Share

सादुलपुर hellobikaner.com (मदनमोहन आचार्य): तारानगर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों ही पक्षों एक दुसरे पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वार्ड 18 की एक महिला ने अपने जेठ के साथ थाने में मामला दर्ज करवाया है कि मैं और मेरा पति अपने खेत में कृषि कार्य कर रही थे कि वार्ड 18 निवासी पडौसी पवन कुमार पुत्र घीसाराम, नरेश कुमार पुत्र घीसाराम व संजय कुमार पुत्र लीलाधर माली सभी ने एक राय होकर हाथों में कुल्हाड़ी लेकर हमारे खेत में घुसकर हमें जान से मारने की नीयत से मेरे पर वार कर दिया।

 

पवन ने मेरे बालों को नोचा तथा जमीन पर घसीटने लगा मेरी ओढऩी सिर से उतारकर फेंक दी। मेरे गले में पहना हुआ मंगल सूत्र छीन लिया। मैंने जोर जोर से शोर मचाना शुरु किया। शोर शराबा सुनकर पास मेरा जेठ बीच बचाव करने आये तो उक्त लोगों ने मेरे जेठ पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। मेरे जेठ के गले में सोने के चैन थी वो भी छीनकर ले गए तथा जेब में 4500 रुपये थे वो भी निकाल ले गये। जाते-जाते ये भी कह गए कि आज तो आपको छोड़ दिया लेकिन आपको जान से मार कर ही दम लेंगे। पुलिस ने धारा 447, 341, 323, 354, 382, 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर : 100 के बाद अभी फिर इन इलाकों से आए मरीज सामने, आकंडा 5 हजार 500 पार …

चूरू : सभापति पायल सैनी के पति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सभापति की रिपोर्ट नेगेटिव

इसी प्रकार दूसरे पक्ष के पवन कुमार सैनी ने भी मामला दर्ज करवाया है कि मैं मेरी खातेदारी खेत की जमीन सम्भालने गया था मैं मेरे खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान वन विभाग के कर्मचारी जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटा रहे थे। वन विभाग को शिकायत मेरे द्वारा की गई थी। उसी दौरान वार्ड 18 ओमप्रकाश, सांवरमल, राकेश कुमार, सुनील कुमार सहित एक महिला ने मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने धारा 447, 323, 341, 143 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

बीकानेर का यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर भी 20 सितंबर तक रहेगा बंद

About The Author

Share

You cannot copy content of this page