हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक और कैंटर की टक्कर से कैंटर के चालक और खलासी की मौत हो गयी, जबकि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जांच कर रहे सहायक पुलिस उप निरीक्षक रविंदर सिंह ने बताया कि जयपुर से ट्रक मूंगफली भरकर बीकानेर आ रहा था कि बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिग्गावास-रामसरा के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से ट्रक टकरा गया।
आमने-सामने की टक्कर से कैंटर में सवार मांगीराम (25) और धर्माराम (22) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रक चालक इसहाक खान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि शव डूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवा दिये हैं। उनके परिजनों के आने के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी।