Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                               बीकानेर।   नागौर जिले के बीकानेर रोड पर अलाय ग्राम पंचायत के कालानाडा के पास गुरूवार रात दो ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। दोनों ट्रेलर में टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में दो ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रेलर ड्राइवर को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से केबिन तोड़कर बाहर निकाला। हादसे में दूसरे ट्रेलर के ड्राइवर राजूराम (40) को ग्रामीणों ने जलते ट्रेलर की केबिन तोड़कर बाहर निकाला और एंबुलेंस से नागौर के जेएलएन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया।

 

 

 

अंदर से केबिन जलने से पहले से ट्रैक्टर से टोचन कर केबिन तोड़कर ड्राइवर राजू को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर श्रीबालाजी थाने की टीम के साथ नागौर से एएसपी सुमित कुमार, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर रात करीब 11 बजे यातायात सुचारू करवाया। बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर में क्लिंकर (कोयला) भरा हुआ था, जबकि नागौर से बीकानेर की ओर जा रहे ट्रेलर में गिट्टी भरी हुई थी।

 

 

 

टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जिस वाहन में क्लिंकर भरा हुआ था, उसका ड्राइवर जिंदा जल गया। जिसमें गिट्टी भरी हुई थी, उसका ड्राइवर नसीराबाद क्षेत्र के न्यारा गांव निवासी राजूराम गुर्जर को ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की सहायता से केबिन अगल कर बाहर निकाल लिया। राजू के साथ क्लीनर ओम गुर्जर भी था, जिसको मामूली चोटें आई। क्लिंकर में आग लगने के कारण करीब दो घंटे तक आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page