हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। नागौर रोड चरकड़ा के समीप दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। नोखा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हादसा चरकड़ा गांव के पास हुआ। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक दोनों होटल से खाना खाकर कार से रवाना हुए थे।
इस दौरान उनकी कार एक ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार में सवार दो नौजवान युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बैरासर निवासी राकेश पुत्र किसन शर्मा व कक्कू गांव निवासी शिवनारायण पुत्र गणपतराम के रूप में हुई है। पुलिस दोनों शवों को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।