
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि चौरासी थाना क्षेत्र के वडा कला गांव के रहने वाला कल्पेश परमार (22) एवं उसका साथ महेश चंद्र कोटेड (40) कल रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे कि गेंजी घाटा में जीप ने टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।