लंदन। मुम्बई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सम्पति जब्त कर ली गयी है।
भारतीय मूल का दाऊद इब्राहिम वार्विकशायर शहर में एक होटल के अलावा मिडलैंड्स क्षेत्र में अन्य आवासीय सम्पत्तियों का मालिक है। जब्त की गयी सम्पत्ति की कीमत लगभग 40 हजार करोड़ रुपये बतायी जा रही है। एक पुलिसकर्मी के बेटे दाऊद ने पांच महाद्वीपों के 16 देशों में डी कम्पनी नाम से अपना अवैध कारोबार फैला रखा है।
दाऊद का अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा से सम्बन्ध है। ब्रिटेन के वित्त विभाग की सूची के मुताबिक दाऊद ने 21 अलग-अलग नामों से यहां 6.7 अरब डॉलर की संपत्ति अर्जित कर रखी है।
भारतीय जांच दल ने दाऊद की संपत्ति की पहचान करने और उसे जब्त करने में मदद के लिए वर्ष 2015 में मिडलैंड्स का दौरा किया था।