हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, राजस्थान। राजस्थान के बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कृष्ण भक्त और कवयित्री मीरा बाई पर बयान देकर फंस गए है। राजपूत समाज ने माफी की मांग की है। दरअसल, सीकर में स्वामी दयानन्द सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल रहे अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा बाई के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि मीरा बाई के पति एक वर्ष बाद खानवा के युद्ध में मारे गए, फिर उनके देवर राणा बने और उन पर शादी के लिए दबाव बनाकर तंग करने लगे।
वहीं, क्षत्रिय समाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार दोपहर 12 बजे तक उनके खिलाफ एक #ट्रेंड हो गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से क्षत्रिय समाज की ओर से मीराबाई पर दिए गए बयान को लेकर माफी की मांग की जा रही है। उनके खिलाफ 8000 के करीब ट्वीट किए जा चुके हैं।