हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जैन यूथ क्लब की ओर से 19 से 22 दिसंबर तक जैन पीजी कॉलेज ग्राउंड में लगने वाले वर्द्धमान ट्रेड फेयर के लिए कल यानि 10 नवम्बर से दुकानों की बुकिंग शुरू होगी। दुकानों की बुकिंग शुरू होने से पहले रविवार को शाम पांच बजे नोखा रोड स्थित हंसा गेस्ट हाउस में इवेंट लॉचिंग समारोह रखा गया है।
क्लब के सह सचिव दर्शन सांड ने बताया कि जैन यूथ क्लब के बैनर तले लगने वाले ट्रेड फेयर में 216 स्टालें लगाई जाएंगी। इन स्टॉलों में नए क्लेवर में बीकानेर के व्यापारियों के अलावा देश की बड़ी कम्पनियां व विभिन्न प्रांतों से आए व्यवसायी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर प्रोडक्ट की सम्पूर्ण जानकारी शहरवासियों तक पहुचाएंगे। इसमें शहरवासी खरीदारी के साथ खाने-पीने और मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे।
इस ट्रेड फेयर में शहरवासी आम जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे, वहीं रोचक झूले, बच्चों के खेल और फूड जोन में खानपान का भी आनंद ले सकेंगे। ट्रेड फेयर में बच्चों के लिए अलग से किड्स जोन होगा जिसमें जयपुर, मुंबई व दिल्ली आदि स्थानों झूले व गेम लगाए गए हैं। इन झूलों में बालक व किशोर आनंद ले सकेंगे तथा नेशनल-इंटरनेशनल स्तर के रोचक,रोमांचक गेम का लुत्फ ले सकेंगे।
वर्द्धमान ट्रेड फेयर के चतुर्थ आयोजन में नए उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश, प्रदेश और स्थानीय नामी औद्योगिक इकाईयोंं के साथ सुप्रसिद्ध कंपनियों के इलेक्ट्रोनिक उत्पाद, फर्नीचर, ज्वैलरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, होजयरी, रेडीमेड कपड़े, फैशनेबल वस्तुओं,सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री,आईटी सेक्टर से सामान,हैडीक्राफ्ट,गिफ्ट आईटम सहित लगभग 216 स्टॉलें लगेगी। इसके साथ ही फूडजोन में बीकानेर प्रसिद्ध व्यंजनों के साथ चाइनीज, दक्षिण भारतीय व देश के अनेक शहरों नामी व्यजनों की स्टॉलें लगेगी।
इसके अलावा सेवा प्रदाता संस्थाएं व व्यक्तिगत स्तर पर यथा अधिवक्ता,चार्टेड एकाउंटेंट,सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाएं अपनी स्टॉल लगाएंगे। आज के इस कार्यक्रम में समाज के लगभग सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज होगी।