हैलो बीकानेर,(मदनमोहन अविनाश आचार्य),सादुलपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित मोदी पेंट्रोल पंप के आगे गौरव पथ का निर्माण करने वाले ठेकेदार की लापरवाही से तीन माह से मोदी पेंट्रोल पंप के आगे सडक़ तोडऩे से हुए खड्डे व टूटी फूटी सडक़ के कारण आऐ दिन डीजल, पेंट्रोल लेने आने वाले वाहन गिरते रहते है। बता दे कि कई वाहन चालक मोटरसाईकिल, स्कूटर, मारूति कार, ट्रक वालो को टूट फूट व चोट लगने की घटनाऐं होने के बाद भी प्रशासन ने सुध नही ली है। गौरव पथ को लेकर ठेकेदार का कार्य कच्छुआ चाल से चल रहा है जो जनता के लिए दुख दायी बनता जा रहा है रविवार को दिन में मोदी पेंट्रोल पंप पर दस चक्का गाड़ी में पेंट्रोल व डीजल भरा हुआ होने के कारण गाड़ी के ठोकर लगने से ट्रक को भारी नुकसान हुआ। ट्रक चालक सुरेश कुमार मीणा निवासी जोबनेर, जयपुर ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि ट्रक की कब्बानी के पट्टे टूटने तथा टायर में कट लगने के कारण लगभग साठ हजार रूपये का नुकसान हुआ है। बेचारे चालक ने बताया कि ट्रक मालिक यह रूपये मेरे वेतन मे से ही काट कर भरपाई करेगा। मौके पर मौजूद अनेक वाहन चालकों ने ठेकेदार व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। पेंट्रोल पंप के मालिक पुरूषोत्तम लाल मोदी व रामाराम मोदी भी उक्त घटनाओं से बेहद परेशान व दुखी है।