Share

बीकानेर,। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा स्मार्ट ग्राम परियोजना के अंतर्गत गोद लिए गांव डाइयां में मंगलवार को एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 12 सदस्यीय दल ने पशुओं का उपचार कर चिकित्सा सेवाएं दी। शिविर के दौरान मेडिसिन के 45, पशु मादा एवं प्रसूति रोग के 21 और शल्य चिकित्सा संबंधी 3 पशुओं का उपचार किया गया। इसके अलावा वृहद स्तर पर पशुओं का कृमिनाशन एवं मिनरल मिक्चर वितरित किया गया। परियोजना के नॉडल अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने शिविर में पशुपालकों को रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण और पशुधन उत्पादन के लिए संतुलित पशु आहार की जानकारी दी। इस अवसर पर किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ. दीपिका धूड़िया, डॉ. संदीप धौलपुरिया, डॉ. देवी सिंह, डॉ. आशुतोष और डॉ. सतवीर ने आधुनिक पशुचिकित्सा तकनीकों और वैज्ञानिक पशु प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर क्लिनिकल विभागों के स्नातकोत्तर छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
IMG-20170131-WA0009

About The Author

Share

You cannot copy content of this page