Share

विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विजय माल्या को स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किया है. वेस्टमिंस्टर कोर्ट में विजय माल्या की पेशी होगी बता दें कि माल्या पर कई बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये का लोन बकाया है. विजय माल्या ने पिछले साल 2 मार्च को देश छोड़ दिया था और ब्रिटेन में रह रहे थे. इससे पहले, ब्रिटेन की सरकार ने भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह को जिला जज को भेज दिया था। यह माल्या को भारत लाने और उन पर मुकदमा चलाने की दृष्टि से पहला कदम था। माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है. माल्या पिछले साल दो मार्च को ब्रिटेन चले गए थे। जबकि इसके कुछ दिन बाद ही उच्चतम न्यायालय ने माल्या को अपने पासपोर्ट के साथ व्यक्तिगत रूप से 30 मार्च, 2016 को पेश होने को कहा था। भारत ने इस साल आठ फरवरी को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन सरकार को भारत-ब्रिटेन प्रत्यर्पण संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह किया था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page