
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। आज शहर के वार्ड 03 सुजानदेसर में स्थित श्री अष्टमहालक्ष्मी आदि गुरु शंकराचार्य जी मंदिर में विजया एकादशी का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे आदि कमलेश्वर भोलेनाथ का दूध से अभिषेक किया गया। इसी शुभ अवसर पर नवनियुक्त शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ का स्वागत अभिनंदन भी किया गया।
मंदिर के ट्रस्टी प्रहलाद राम गहलोत और पूर्व पार्षद नन्द किशोर गहलोत ने अध्यक्ष जी को मोमेंटो देकर स्वागत किया और मंदिर के अधिष्ठाता पंडित भाई श्री जी ने साफा भेंट करके स्वागत किया। समारोह में आए पूर्व पार्षद नंद किशोर गहलोत,सुधा आचार्य ,उपासना जैन का दुपट्टा एवम स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया स्वागत कर्ता में मग जी गहलोत,राम जी गहलोत,करना राम गहलोत,मनोज खडगावत,धनपत गहलोत,चोरू लाल जी पवार भी थे।