तन के साथ मन की और घर के साथ गुवाड़ को साफ़ रखना होग : हरुराम कुमावत
हैलो बीकानेर। परम्परा बीकानेर की ओर से गुरूवार को खारी चारणान गाँव के ग्राम पंचायत भवन में भारतीय परम्परा चेतना अभियान के तहत अंतर- बाहर शुचिता चेतना को लेकर ग्राम स्वछता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खारी गाँव के सरपंच हरुराम कुमावत ने कहा कि तन के साथ मन की और घर के साथ गुवाड़ की शुचिता से ही हम अन्तर-बाहर की सुचिता को बनाये रख सकते है। इसके लिए हमें पुरे मन से तैयार होना होगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में परम्परा संस्था के संयोजक डॉ श्रीलाल मोहता ने भारतीय चेतना परम्परा अभियान के 10 बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए अन्तर बाहर की सुचिता के महत्व और मर्म को अभिव्यक्त किया। डॉ मोहता ने कहा कि हमारी विराट सांस्कृतिक चेतना पाश्चात्य प्रभाव और आकर्षण के कारण धूमिल ही गयी है। इसलिए युवा पीढ़ी में हमारे सनातन जीवन मूल्य पुन: संवाहित करने होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रामलाल सोनी ने कहा कि जितने हमारे विचार पवित्र होंगे उतना ही हमारा अन्त: पवित्र होगा। बाहर की सुचिता के लिए हमें गाँव के जलस्रोतों को साफ़ सुथरा रखना चाहिए। पंचायत समिति सदस्य जेठाराम शर्मा ने ग्राम स्वछता में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए हर युवा को गाँव के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करने के लिए तैयार होने का सन्देश दिया। इसके पश्चात स्थानीय सरकारी स्कूल की अध्यापिका संतोष शर्मा ने विद्यार्थियों में स्वछता के संस्कार देने की बात कही। कार्यक्रम के अगले चरण में आमजन के सहयोग से पंचायत भवन के आसपास सफाई की गयी।परम्परा संस्था द्वारा आमजन में कचरा पात्र वितरित किये गए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा पर्यावरण संवर्धन के सन्देश के साथ 300 पौध वितरित किये गए और अतिथियों द्वारा खारी तालाब की पाल पर पौध रोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में युवा सामाजिक कार्यकर्ता करनाराम द्वारा सबको धन्यवाद देते हुए स्वच्छता का ध्यान रखने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती को नमन व वन्दन कर किया गया। कार्यक्रम में बैंक मेनेजर नथुसिंह राठौड़, ग्रामसेवक गोविन्द सिंह सहित स्थानीय महिलाओ,युवाओ, विद्यार्थियों व् बुजुर्गो की उत्साही सहभागीता रही। कार्यक्रम का संयोजन सस्था परिवार के ओमप्रकाश सुथार ने किया।