
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा ने शहर के मध्य हर्षो के चैक क्षेत्र मे संचालित राजकीय बालिका सैकण्डरी विद्यालय मे छात्राओं हेतु शीतल जल हेतु वाटर कूलर स्थापित किया है।
क्लब के अध्यक्ष एड पुनीत हर्ष ने बताया कि 180 अध्ययनत बालिकाओं को इस प्रचंड गर्मी मे गर्म पानी ही उपलब्ध था। स्कूल प्राचार्य रूपेश व्यास तथा मनमोहन हर्ष ने रोटरी द्वारा पूर्व मे स्वेटर वितरण कार्यक्रम मे गर्मीयों के दौरान शीतल जल की अनुपलब्धता के बारे बताया। इस आवश्यकता को क्लब की साधारण सभा मे रोटेरियन शुभकरण चैधरी ने भामाशाह के रूप मे आगे आकर अपने दादा मुखर राम सिंवर व ज्याणी देवी की स्मृति में इसकी स्वीकृति देते हुए विद्यालय परिसर मे लगवाया गया।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
जोधपुर से आये प्रांतपाल प्रियेश भंडारी, एलेरा भंडारी तथा दानदाता शुभकरण चैधरी, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, सचिव राजेश बावेजा, लक्ष्मीनारायण सुथार, जयदयाल राठी ने वाटर कूलर का लोकार्पण किया तथा सभी छात्राओं की मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर अध्ययनतर बालिकाओं के साथ शाला के प्राचार्य रूपेश व्यास, खेल शिक्षक मनमोहन हर्ष, समस्त शिक्षकगण व कर्मचारियों ने भी शिरकत की।