Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। अगर आपको इस खबर की हैडिंग से कुछ समझ नहीं आ रहा तो हम बताते है हैडिंग का मतलब, 14 दिसंबर से स्थानीय धरणीधर खेल मैदान में आयोजित होने वाली टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता “पुष्करणा प्रीमियम लीग सीजन-2” के आज हुए ऑक्शन में अनुराग, दामोदर और धीरू पर जमकर बोलियाँ लगी।

आयोजकों ने हैलो बीकानेर को बताया की नत्थूसर गेट के बाहर स्थानीय ओझा सत्संग भवन भाग संख्या 2 में आज सुबह 12 बजे शुरू हुए इस PPL-2 के ऑक्शन में 16 टीम फ्रेंचाइजियों  ने 208 खिलाडियों पर जमकर बोली लगाईं और अपनी अपनी टीम के 13 खिलाडी खरीदे। सभी टीमों को 1.51 लाख (पॉइंट्स) दिए गए थे जिससे उनको खिलाडियों पर बोली लगानी थी।

पुष्करणा समाज के धुरंधर क्रिकेट खिलाडी अनुराग उपाध्याय पर सबने जमकर बोली लगाई और अनुराग पर सबसे ज्यादा 91000 की बोली गुरुकृपा टाइटन्स ने लगाई और उसे अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। दुसरे नंबर पर क्रिकेट ऑलराउंडर दामोदर पुरोहित पर भी कई टीम फ्रेंचाइजियों बोली लगाई लेकिन अंतिम में महाराजा आरएमसी ने 81000 में दामोदर को खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

तीसरी सबसे अधिक बोली पुष्करणा समाज के एक और धुरंधर क्रिकेट खिलाडी धीरू बोहरा (फलोदी ) पर बोली गई जिसे बिलोरिया टाइगर्स ने 78000 में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

इस प्रतियोगिता के ऑक्शन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास ने सभी खिलाडियों और टीम के फ्रेंचाइजी का हौसला बढ़ाते हुए कहा की, यह सिर्फ एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं है। यह समाज को एकत्रित करने का बहुत बड़ा उदारण है जिससे समाज में एकजुटता कायम रहती है। व्यास ने कहाँ एसी प्रतियोगता से समाज के युवाओं में भाईचारा बढ़ता है। किसी भी कार्यक्रम की रूपरेखा बनानी आसान है लेकिन उसको धरती पर उतरना मुश्किल है। इसके लिए प्रतियोगिता के आयोजकों बधाई के पात्र है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास और टीम फ्रेंचाइजी ओनर ने  प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता और मैंन ऑफ द सीरीज ट्रोफी का अनावरण भी किया गया। आयोजकों ने विधायक व्यास का माला पहनाकर स्वागत किया और 14 दिसंबर को प्रतियोगिता के आगाज के दिन आने का न्योता दिया।

इस प्रतियोगिता में कुल 16 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें वाणी विनायक, गुरु कृपा टाइटन्स, श्री विद्या पीठ, सीरीन क्लासेज, रॉयल बिग्गा, जीडी ब्रदर्स, पुष्करणा क्रिकेट अकादमी, कृष्णा वारियर्स, मरुधर, बिलोरिया टाइगर्स, टिडेजा इलेवन, गोल्डन फ्रंट इलेवन, मनचाहों, डेजर्ट शाइन क्रिकेट अकादमी, मजिसा इलेवन एमटीसी और महाराजा आरएमसी हिस्सा ले रही है।

ऑक्शन के बाद लकी ड्रा के माधयम से टीमों को ए बी सी डी चार ग्रुपों में विभाजित किया गया और सभी टीम टीम फ्रेंचाइजी ओनर को ट्रक शूट देकर सम्मानित किया गया। पूरे ऑक्शन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया गया। ऑक्शन का संचालन विनय हर्ष ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page