हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। 10वीं और 12वीं पास होने के बाद बच्चों के सामने सबसे बड़ा सवाल सामने आता है की वो कौनसे क्षेत्र में आगे बढ़ें ? अगर आपका बच्चा इंजीनियरिंग, BCA, MCA या टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कुछ करना चाहता है तो यह ख़बर उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
बीकानेर के प्रसिद्द सॉफ्टवेर बिज़नस मैन राजूसिंह ने बताया है की की इंजीनियरिंग, BCA, MCA आदि के छात्र टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्यों फैल होते जा रहे हैं ? राजू सिंह ने बताया की पिछले साल कुछ स्टाफ को रिक्रूटमेंट करना था इसलिए गवर्नमेंट कॉलेज गए थे।
वहां पर बच्चों में एक समस्या सामने आई वो थी कॉन्फिडेंस और तकनीकी स्किल, सिंह ने कहा की उनकी एक आई टी कंपनी है जिसके लिए उनको कुछ वेब डिज़ाइनर और कोडर चाहिए थे, जायदातर बच्चों ने रिज्यूम दिया तो उसमें खुद नाम और फैमली का नाम दिए गए जब उनकी तकनीकी के बारें में पूछा गया तो बच्चों ने बीच में ही विड्रॉल कर दिया।
उनमें से ज्यादातर बच्चे या तो BCA किये हुए थे या फिर MCA इन कम्पुटर साइंस और कुछ बच्चे तो इंजीनियरिंग करे हुए आये थे। अधिकतर बच्चों में पढाई करते वक़्त तकनिकी स्किल के साथ साथ में जो मेंटालिटी इशू है की बच्चा सोचता है की जब BCA या इंजीनियरिंग प्रवेश ले लिया तो उसका करियर बन गया।
तो इस पर राजू सिंह कहते है की यह प्रयाप्त नहीं है, बच्चों को जो डिग्री मिलने वाली है वो उनके लिए प्रयाप्त नहीं होगी। जब आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करोगे तो आपका वास्तविक ज्ञान देखा जायेगा। मेरे पास बच्चों के परिजन आते है और पूछते है आई टी कंपनी में हमारे बच्चे को जॉब के लिए कौनसे कोर्स करवाना चाहिए या बच्चा फाइनल सेमेस्टर में है आगे क्या करवाएं।
तो इस पर राजू सिंह कहते है की पढाई करते वक़्त या पढाई ख़त्म करने के बाद में किसी प्रोफेशनल के अधीन एक या दो साल का समय देकर आई टी कपंनी का जो सिस्टम है उसको समझने की बहुत ज्यादा जरूरत है। जब हम बीकानेर जैसे छोटे शहर में बैठे है तो कोई बढ़िया इंस्टीट्यूट या सहायता करने वाले सेंटर है नहीं।
इस पर राजू सिंह कहते है की उनके एक दोस्त है पुखराज प्रजापत जो मेरे साथ एक दो साल काम करते थे उन्होंने के आज से 15 -18 साल पहले एक कंपनी शुरू की 2007-08 में अभी हाल ही में उन्होंने और उनके एक साथ हिमांशु व्यास ने एक एम ग्रामर नाम से एक सेंटर स्टार्ट किया है जो इस क्षेत्र के बच्चों की गहराई से सहायता करते है।
मै अक्सर बच्चों को कहता हूँ की जो इन क्षेत्र में 10-12 साल से काम कर रहे है उनके पास अनुभव है वो आपको इस इंडस्ट्री के हिसाब से तैयार करेगा, पुखराज और हिमांशु वो लोग है जिनको इस इंडस्ट्री का 15 साल से भी ज्यादा का अनुभव है। तो बच्चे उनके पास जाये उनके मार्गदर्शन ले।