hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, hellobikaner.com सर्दी ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, हालत यह है कि पारा अब जमाव बिन्दु की तरफ जाने लगा। तापमान का उतार चढ़ाव बच्चों पर भारी पड़ रहा है। हालत यह है कि राजकीय भरतिया अस्पताल के मातृ एंव शिशु केन्द्र में पिछले एक सप्ताह से सर्दी, जुकाम, बुखार से पीडि़त औसतन सौ से ज्यादा बच्चों का आना लगा हुआ है।

 

 

चिकित्सक कपिल ने बताया कि बच्चों का शरीर सर्दी को सहन नहीं कर पाता, ऐसे में परिजनों की बरती लापरवाही बच्चों को बीमार कर रही है। आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढने की बात कही जा रही है, इसे देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। चिकित्सकों ने बताया कि सुबह-शाम बच्चों को गर्म कपडे पहनाकर की आवश्यकता होने पर बाहर निकालना चाहिए। तबीयत बिगड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श की सलाह दी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page