हैलो बीकानेर,। शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ की अध्यक्षता में वार्ड न.43 बापू कॉलोनी में जन समस्याओ के समाधान को लेकर जन सुनवाई सोमवार को रखी गई। कमजोर और पिछड़े तबके के लोगो की बापू कॉलोनी में लोगो को बुनियादी सफाई पानी बिजली और सड़क की समस्याओ से झूझना पड़ रहा है।जन सुनवाई में लोगो ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए पप्पू गुजर,भोजराज,प्रकाश पंडित ने कहा की पिछले 3 वर्षो से विधायक,सांसद,पार्षद,महापौर के द्वारा कोई सुध नही ली गयी है। हमारा क्षेत्र विकास कार्यो से पिछड़ा हुआ है।केवल वोट के समय नेता दिखाई देते है और विकास करवाने के दावे करते है।
इंदु चांगर, हुसैन बाना,शाहीना ने बताया की जिला परिषद् के पीछे रामदेव मंदिर तक सफाई नहीं होने के कारण नालिया अवरुद्ध हो चुकी है और मच्छरों का भारी प्रकोप बना रहता है। पूर्व पार्षद संतोष गुजर,रामी देवी ने अपनी समस्या रखते हुए कहा की वार्ड न.43 सोफ़िया स्कूल के सामने राजनगर,विराट नगर,तिलक नगर,हेत नगर में सड़क,पानी बिजली की समस्या से झुझ रहे है। क्षेत्र में सड़के जगह जगह टूटी हुई है। पानी की किल्लत व आपूर्ति समय पर नही होने के कारण क्षेत्र के लोगो को टेंकर डलवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।संतोष मारू, कैलाश देवी,पुष्पा देवी ने बताया सीवरेज का लेवल सही नही होने के कारण आये दिन चौक हो जाती है।नगर निगम में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई सुनवाई नही होती।