हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। अमास्वया पर स्नान के लिए बीकानेर से कोलायत जाते समय टैक्सी पलटटने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका नयाशहर थाना क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि अमावस्या पर कोलायत स्नान के लिए जा रही टैक्सी पलटने के कारण टैक्सी में सवार एक महिला गंभीर घायल हो गई व अन्य चार-पांच को भी चोंटें आईं जिन्हें राहगीरों की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया। गंभीर घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका का नाम पार्वती बताया जा रहा है जो नयाशहर के इलाके के जस्सुसर गेट इलाके की निवासी बताई जा रही है।