Share

बीकानेर hellobikaner.in आरएलजी संस्थान द्वारा शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में श्रमिक दिवस पर श्रमिक महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व महामारी से बचने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया गया। संस्थान की डायरेक्टर डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा हमेशा से ही राष्ट्र के निर्माण में श्रमिकों की अहम भूमिका रही है। महिला श्रमिकों को तो दोहरी भूमिका निभानी पड़ती है, घर-परिवार व बाहर के कार्यों में सामंजस्य बैठाकर इसीलिए उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।

 

 

डॉ. गुप्ता ने महिलाओं को बताया की कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें। हाथों को बार-बार धोना और सफाई का पूरा ध्यान रखना है। चेहरे और आंखों पर हाथों से छूना नहीं। अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। डॉ.अर्पिता गुप्ता द्वारा श्रमिक महिलाओं को मास्क व सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। इस दौरान पुष्पा, अंजू, किरण, गुड्डी, वीणा, रानी, दुर्गा, ममता, रेखा, सुमन, कमला आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page