Satender Malik

Share

नई दिल्ली hellobikaner.in भारतीय कुश्ती महासंघ ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान रेफरी जगबीर सिंह पर हमला करने के आरोप में पहलवान सतेंदर मालिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

 


मुकाबले में 18 सेकण्ड शेष रहते सतेंदर 3-0 से आगे थे। मोहित ने टेक डाउन दांव लगाया और सतेंदर को मैट से बाहर धकेलकर एक और अंक जुटा लिया । सतेंदर मलिक ने 125 किग्रा का फ़ाइनल हारने के बाद रेफरी जगबीर सिंह पर हमला कर दिया जिस पर कुश्ती महासंघ ने कड़ा रुख अपनाते हुए सतेंदर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

 


रेफरी वीरेंदर मलिक ने मोहित को टेक डाउन दांव के लिए दो अंक नहीं दिए और सतेंदर को बाहर धकेलने के लिए सिर्फ एक अंक दिया।मोहित ने इस फैसले को चुनौती दी । मुकाबले के जूरी सत्यदेव मलिक ने निष्पक्षता के लिए खुद को फैसले से अलग कर लिया क्योंकि वह उसी गांव से थे जहां से सतेंदर सम्बन्ध रखते हैं।

 


सीनियर रेफरी जगबीर सिंह को चुनौती को देखने के लिए कहा गया जिन्होंने टीवी रिप्ले देखने के बाद फैसला किया कि मोहित को तीन अंक मिलने चाहिए। स्कोर इसके बाद 3-3 हो गया और मोहित आखिरी अंक जुटाने के कारण विजेता बन गए। सतेंदर इस फैसले से नाराज हो गए और सीधे जगबीर के पास जाकर उनपर हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए। यह सब कुछ कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की आंखों के सामने हुआ। सतेंदर को हॉल से बाहर निकाल दिया गया। बृज भूषण ने सतेंदर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page