हैलो बीकानेर। महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से आज मंगलवार को गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में प्रातःकालीन योग शिविर के समापन पर राष्ट्रीय एकता दिवस एवं संपूर्ण हिंदुस्तान को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हे याद किया गया। शिविर संचालक नन्दलाल शर्मा एवं कन्हैयाल सुथार ने उनकी जीवनी के बारे में बताया तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
योगाचार्य दीपक शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल लौहपुरूष थे, देश की आजादी में सरदार पटेल ने अपना अविस्मरणीय योगदान दिया साथ ही सभी को संघटित करने का बीड़ा पटेल ने उठाया और इसमें वे कामयाब भी हुए। इस मौके पर भँवरलाल सुथार, गणेश व्यास, रामदेव माकड़, घनश्यामदास किराडू, पृथ्वीसिंह पंवार, भँवरी देवी, के साथ ही बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित थे।