Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर युवा कांग्रेस पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व मैं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेप पीड़िता पर कथित दुर्घटना द्वारा हुए जानलेवा हमले के विरोध स्वरूप जस्सूसर गेट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी को ट्रक द्वारा टक्कर मारकर किया जानलेवा हमला यह दर्शाता है कि यूपी मैं कानून व्यवस्था चौपट है और रेप प्रकरण के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को बीजेपी द्वारा आज तक बर्खास्त ना करना बीजेपी की महिलाओं के प्रति मानसिकता दर्शाता है। उक्त प्रकरण के गवाह की पूर्व मैं संदिग्ध अवस्था मौत होना और अब प्रायोजित दुर्घटना द्वारा गवाहों व पीड़िता को खत्म करने की साजिश बिना शाशन के सहयोग के सम्भव नही है अतः उक्त प्रकरण के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए व यूपी मैं बिगड़ी कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देना चाहिए।
प्रदर्शन करने वालों मैं प्रमुख रूप से कमल साध,रविकांत वाल्मीकि, नर नारायण स्वामी पुरुषोतम रंगा, राज चंद्रा, विकास चांवरिया, गर्वित व्यास, रणविजय, भवानी आसेरी,अरुण पुनिया,जशवंत सिंह, हितेश गहलोत,अमित कालरा,अंशुमान पुरोहित, नफिश ,आसिफ पठान, प्रवीण साध,धनसुख जादुसंगत,नवल पारीक आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page