hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर के युवा ज्योतिषाचार्य पं प्रदीप किराडू द्वारा टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में प्रतिभागियों के बताएं भविष्यफल में से बने विजेता की भविष्यवाणी सही होने के उपरान्त बीकानेर पहुंचे किराडू का अनेक संगठनों की ओर से भावभीना सत्कार किया गया।

गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधना पीठ में आयोजित समारोह में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद,बीकानेर पटाखा एसोसिएशन,सुन्दर सेवा संस्थान,सतनाम धर्म साधना पीठ,शंकरनाथ मंडल,शिव शक्ति साधना युवा मंडल,राजस्थानी संगम टीम,मां लटियाल कला केन्द्र,अनुराग कला केन्द्र सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से माला पहनाकर,शॉल,साफा,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

hellobikaner.com

इस मौके पर डी पी पच्चीसिया,वीरेन्द्र किराडू,एड मदनगोपाल व्यास,पं गिरधारी सूरा,पं कैलाश,पं रमेश,पं गोविन्द,रमेश कच्छावा,मनोज सेवग,हरिमोहन पुरोहित,पं भाईश्री,मुरलीधर पुरोहित,सुदेश चांडक,योगेश बिस्सा,सुनीलम पुरोहित,सतीश मक्कड़,शिव सोलंकी,गणेश माली,बाबूलाल चौधरी,तरूण गौड़,कमल श्रीमाली,केदार अग्रवाल,भगवानदास,नरेश पुरोहित,पं शिवकिशन कि राडू,जगमोहन,श्रीमोहन,संदीप,कमल,आशीष,हास्य कलाकार के के रंगा,रमेश माली,मनोज शर्मा,प्रहलाद सेवग ने किराडू का अभिनंदन किया।

अपनों का प्यार पाकर हुआ गदगद बीकानेर पहुंचने पर मिले सम्मान से गदगद होते हुए प्रदीप किराडू ने कहा कि उनका यह सफर अच्छा रहा। इस सम्मान को पाकर ऐसा महसूस हो रहा है कि बिग बॉस वास्तव में कोई बड़ा रियलिटी शो है। शो में नये लोगों से मिलकर अलग अनुभव की अनुभूति हुई। मैंने किसी प्रकार की लिखी स्क्र ीप्ट की बजाय स्वेच्छा से प्रतिभागियों से बातचीत करना उचित समझा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page