बैंकों में 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक लगातार चार दिनों की छुट्टी रहेगी। 29 सितंबर को नवमी की छुट्टी है। 30 सितंबर को बैंक समेत तमाम सरकारी कार्यालय में दशहरा का अवकाश रहेगा। एक अक्टूबर को रविवार है तो बैंक वैसे ही बंद रहेंगे तो वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते बैंकों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। चार दिनों की छुट्टी के साथ-साथ 23 और 24 सितंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल 23 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार है, जिसके चलते बैंकों में छुट्टी होगी, जबकि 24 सितंबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप अपना काम जल्दी निपटा लें, ताकि बाद में होने वाली परेशानी से बच सके। 4 दिनों तक बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। त्योहार के मौसम में अगर आप कैश की किल्लत से बचना चाहते हैं तो अपने लिए पहले से ही कैश का इंतजाम कर लें। हालांकि बैंक अधिकारियों का कहना है कि ऐसी समस्या नहीं होगी। एटीएम में पर्याप्त कैश की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन अक्सर देखा गया है कि लगातार बैंक बंद रहने से एटीएम खाली हो जाते हैं।