Share

हैलो बीकानेर,। राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार के तहत अब तक आयोजित 136 शिविरों में 9 हजार 601 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए ग्रामीणों का राहत प्रदान की गई है। इनमें तहसीलदार न्यायालयों के 8 हजार 677 तथा उपखण्ड अधिकारी एवं एसीएम स्तर के न्यायालयों के 924 प्रकरण सम्मिलित हैं। तहसीलदार न्यायालयों में प्रकरणों के निस्तारण के मामलों में कोलायत अव्वल है। कोलायत तहसीलदार न्यायालय द्वारा अब तक 2 हजार 137 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इस श्रृंखला में 1 हजार 941 प्रकरणों के निस्तारण के साथ नोखा दूसरे और 1 हजार 108 प्रकरणों के निस्तारण के साथ लूणकरनसर तीसरे स्थान पर है। इसी प्रकार कोलायत उपखण्ड अधिकारी न्यायालय द्वारा सर्वाधिक 290 प्रकरण निस्तारित किए गए हैं। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के 104 तथा लूणकरनसर के 100 प्रकरण निस्तारित हुए हैं। प्रकरणवार देखें तो तहसीलदार न्यायालयों में धारा 135 के 2 हजार 355, खाता दुरूस्ती के 293, खाता विभाजन के 169, सीमा ज्ञान के छह, गैर खातेदारी से खातेदारी के 68, धारा 251 के पांच, राजस्व प्रतिलिपियों के 2 हजार 367 तथा 3 हजार 411 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार न्यायालयों में धारा 136 के 283, धारा 53 के 51, धारा 88 के 94, धारा 188 के 41, म्यूटेशन अपील के 19, इजराय के 28, रास्ता धारा 251 के 35, पत्थरगढ़ी के 4, धारा 183, 86 के सात, धारा 83, 183, 212 आरटी एक्ट के 174, गैर खातेदारी से खातेदारी के 188 प्रकरण निस्तारित किए गए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page