

हनुमानगढ़ hellobikaner.com राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जंक्शन थाना क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक अनियंत्रित हो जाने से सादुल ब्रांच नहर में गिर गया।
पुलिस ने बताया कि सुरेशिया मौहल्ला निवासी युवक कुलवंतसिंह बाजीगर (25) सुबह मोटरसाइकिल पर निकटवर्ती गांव रोडांवाली से नहर की पटरी होते हुए वापस अपने घर आ रहा था। सुरेशिया मोहल्ला के नजदीक वाटर वर्क्स के पास उसका मोटरसाइकिल बेकाबू हो गया और वह नहर में जा गिरा। दो-तीन युवकों ने उसे में गिरते हुए देखा तो शोर मचाया। आसपास के लोग भाग कर आए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक को राज्य आपदा प्रबंधन दल(एसडीआरएफ)के गोताखोरों ने कुछ ही देर में बाहर निकाल लिया। उसके सांस लौटाने के काफी प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली। हॉस्पिटल जाने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया।