Share

 जयकारा करते हुए पहुंचे हजारों लोग

हैलो बीकानेर । तीन शताब्दी से अधिक पुराने पूनरासर हनुमान मंदिर में मंगलवार को आयोजित होने वाले मेले से एक दिन पहले सोमवार को ही आस्था व भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। बीकानेर शहर व आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूनरासर पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं के सोमवार देर शाम तक हाथ में ध्वजा लिए जयकारा लगाते हुए पहुंचने से मेले का स्वरूप परवान पर आ गया है। प्रत्येक वर्ष ऋषि पंचमी के बाद भादवे के पहले शनिवार या मंगलवार को भरने वाले मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

            कोलकाता, मुुंबई, इंदौर सहित देश के कई बड़े शहरों से भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं। मंदिर परिसर की कोटड़ियां, धर्मशालाएं श्रद्धालुओं से भरी हैं, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस-पास के ग्रामीणों के घरों, स्कूल, अस्पताल परिसर, स्वयं सेवी और सामाजिक संगठनों द्वारा लगाएं गए टैंटों में आशियाना बना रखा है। भगवान हनुमान के प्रति गहरी आस्था रखने वाले अनेक यहां पहुंच कर अपने बच्चों के मुंडन संस्कार करते हैं वहींं नव-विवाहित दम्पति भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की ओर से मनोकामना पूर्ति के लिए सवामणि भोग, पाठ आदि कर अपने अराध्य को मनाया जा रहा है। मंदिर परिसर के खेजड़ी के पास के पुराने हनुमानजी के मंदिर में रामचरित मानस के अखंड पाठ से मानस की चौपाइयां विभिन्न राग व तरन्नुम में गूंज रही है।

            प्राचीन खेजड़ी वाले मंदिर के पास अनेक श्रद्धालुओं ने बच्चों के मुंडन संस्कार किए वहीं नव विवाहित दम्पतियों ने जोड़े के साथ जात लगाई। मनोकामना पूर्ति के लिए खेजड़ी पर मोळी बांधी हैंं । अनेक परिवारों की ओर से सवामणि का भी भोग लगाया गया है। पद यात्रियों के लिए विभिन्न संस्थाओं की ओर से पेयजल, चाय, नाश्ता, भोजन, प्रसाद व स्नान, विश्राम आदि की व्यवस्था की गई है।  प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में भी भीड़ नियंत्रण व व्यवस्था बनाए रखने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए। राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से सोमवार से जस्सूसर गेट से विशेष बसों का संचालन किया जा रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page