Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क। आमतौर पर विवाद से बचने के लिये वसीयत में सम्पति का बंटवारा लिखा जाता है ताकि किसी प्रकार का कोई पारिवारिक विवाद न हो। लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि जरूरतमंद कन्याओं की मदद के लिये ही वसीयत लिखी गई हो। नहीं ना। लेकिन ऐसा हुआ है, बीकानेर के एक परिवार के बुजुर्गों ने एक परम्परा का निर्वाह करने के लिये अपनी वसीयत में कन्याओं की मदद की सीख दी।

 

 

 

जी हां हम बात कर रहे है बिन्नाणी चौक के रामगोपाल बिन्नाणी परिवार की। रामगोपाल बिन्नाणी के दादा स्व मेघराज बिन्नाणी के आदेश पर पिता स्व बुलाकी दास बिन्नाणी वकील साहब ने अपनी वसीयत में तीन पुत्रों को अलग अलग सामाजिक सरोकार व धार्मिक कार्य करने उल्लेख किया। जिसमें एक पुत्र रामगोपाल को सामूहिक विवाह समारोह में जरूरतमंद कन्याओं को हजारों रूपये के सामान की मदद करने के लिये का फरमान था।

 

 

रामगोपाल अपने परिजनों की इस परम्परा को आज 130 वर्षों से निभाकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे है। बिन्नाणी बताते है कि पुष्करणा समाज के होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में सैकड़ों कन्याओं को सामान रूप में सहयोग दिया जाता है। इसमें आभूषण के अलावा खाद्य सामग्री,बर्तन शामिल है। इस पुनीत कार्य में उनके मित्र मंडल दिन रात सेवा करते है। यह सामान विवाह समारोह की तिथि से एक सप्ताह पहले दिया जाता है।

 

 

बिन्नाणी बताते है कि इसमें केवल एक समाज की नहीं बल्कि सर्वसमाज की कन्याओं को यह सामग्री दी जाती है। साथ ही पूरे साल अगर कोई जरूरतमंद कन्या मदद के लिये आता है तो उसे भी सहयोग किया जाता है। इसके लिये वाकयदा एक रजिस्टर बनाया गया है। जिसमें कन्याओं की ओर से दिए जाने वाले वैवाहिक कार्ड का पंजीयन कर लिस्ट तैयार की जाती है।

 

ये लोग करते है सेवाकार्य
बिन्नाणी परिवार की ओर से दिए जाने वाले सामान के लिये एक टीम रामगोपाल बिन्नाणी के साथ दिन रात काम करती है। जिसमें किशन लोहिया,रामजी व्यास,गट्टू राठी,श्याम संुदर राठी,भरत मोहता,किशन सिंघी,शिवकुमार चांडक,केदार आचार्य,गोविन्द बिन्नाणी,निर्मल दम्माणी,हरिकिशन चांडक,देवकिशन लखोटिया,दर्श बिन्नाणी,विधि बिन्नाणी,किरण बिन्नाणी, भवानी शंकर पुरोहित का बड़ा सहयोग रहता है।

 

ये दिया जाता है सामान
विवाह समारोह में बिन्नाणी परिवार की ओर से पांच किलो पापड़,पांच किलो चावल,पांच किलो चीनी,पांच किलो बड़ी,पांच किलो मूंग दाल,सात नारियल,एक सोने का तिनखा,एक जोड़ी चांदी की पायल,एक जोड़ी चांदी की बिछिया,एक साड़ी,पांच सौ रूपये नकद,पांच स्टील के बर्तन,एक स्टील की टंकी,बैडशीट,पेंट-शर्ट पीस,सुहाग का सामान,गुड की भेली आदि शामिल है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page