Share

मुंबई। मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया है। भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई आैर 30 अन्य घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि भगदड़ सुबह 09:30 बजे हुई। उन्होंने कहा कि एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर यह घटनी घटी। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से अधिकतर लोग रेलवे ब्रिज पर जमा थे और इसी दौरान शार्ट सर्किट की अफवाह के बाद अचानक भगदड़ मच गई जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए।

अस्पताल सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक घटना में 30 से अधिक घायल हुए हैं। एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर आमतौर पर सुबह सुबह कार्यालय जाने के समय काफी भीड़ देखने को मिलती है। इस बीच रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्थिति का जायजा लेने के लिए पहले से ही मौके पर मौजूद हैं। सूत्रों ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल काे आज मुंबई में रेलवे की नई समय सारिणी की घोषणा करनी थी और अब वह भी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page