Share

मास्को।  स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रकुल (सीआईएस) के आतंकवाद निरोधक केंद्र के प्रमुख अंद्रेई नोविकोव ने आज कहा कि सीरिया के 90 फीसदी इलाकों को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुक्त करा लिया गया।

श्री नोविकोव ने समाचार एजेंसी रिया को बताया कि सीरिया के 90 फीसदी इलाकों से सेना ने आतंकवादियों को खदेड़ दिया है। यह बहुत ही सकारात्मक परिणाम है। उन्होंने कहा कि सीरिया में आईएस को हार का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इनका नया ठिकाना पाकिस्तान बन रहा है। आतंकवादी सीरिया से इराक तथा इराक से पाकिस्तान के वजीरिस्तान पहुंच रहे हैं।
श्री नोविकोव ने कहा कि ज्यादातर आतंकवादी अपने मूल देश लौटेंगे अथवा अन्य देशों (स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल तथा यूरोपीय संघ के देशों) में जायेंगे।
गौरतलब है कि सीरिया की सरकार ने सितंबर के शुरुआत से ही रूसी हवाई हमलों की मदद से देर एज-जोर के पश्चिम और दक्षिण क्षेत्र से आईएस की तीन साल की नाकेबंदी समाप्त करवा दी थी। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page