Share

हैलो बीकानेर,अविनाश के.आचार्य,सादुलपुर। नगर के प्रमुख शिक्षाविद् हरिसिंह भाटी ने कहा कि आदर्श शिक्षिका श्रीमती विजय लक्ष्मी आचार्य ने श्रीनेहरू बाल मन्दिर, टिकमाणी बालिका विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कांजण में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ नैतिक सामाजिक संस्कारों से ओत प्रोत शिक्षा देकर एक नई पीढ़ी का निर्माण में अपना भरपूर योगदान दिया। श्रीमती आचार्य की शिक्षा के क्षैत्र में दी गई सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। श्री भाटी राजगढ़ शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था आर.एस.मैमोरियल स्कूल में स्व.श्रीमती विजय लक्ष्मी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा में भाव भीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होने कहा कि मैडम विजय लक्ष्मी आचार्य ने अपने जीवन काल में आपसी भाईचारा, प्रेम, शालीनता से रहने की शिक्षा सभी को दी। उनकी शिक्षा लेकर हजारों छात्र-छात्राऐं समाज के विभिन्न क्षैत्रों में अपनी सेवाऐं दे रहे है। आर.एस.मैमोरियल के निदेशक महावीर सिंह शेखावत ने स्व.श्रीमती आचार्य को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई शिक्षा एवं संस्कारों से मानव सेवा करना तथा परिवार समाज में आपसी प्रेम से रहना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शोक सभा में संस्था अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापत ने विचार व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखवाया। इसी प्रकार राजगढ़ शहर की गीता देवी सरावगी बालिका विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान संस्था मंत्री नंदकिशोर मित्तल, राधेश्याम वर्मा, प्रधानाध्यापिका सहित छात्र-छात्राओं ने सेवा निवृत प्रधानाध्यापिका स्व.विजय लक्ष्मी आचार्य को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page