Share

बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से शुरू किए गए पत्रकारिता अवार्ड की घोषणा कर दी गई है। क्लब अध्यक्ष अनुराग हर्ष ने बताया कि श्री नारायण बारेठ को श्याम आचार्य स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाएगा। बीबीसी संवाददाता रहे बारेठ वर्तमान में सक्रिय पत्रकार है। बजरंग शर्मा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार मनमोहन अग्रवाल को दिया जा रहा है। अग्रवाल पिछले दो दशक से दैनिक भास्कर में अपराध समाचार देख रहे हैं। अग्रवाल अपनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फोटो जर्नलिज्म के लिए मदन गोपाल बिस्सा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार अज़ीज़ भुट्टा को दिया जाएगा। भुट्टा अपनी फोटोग्राफी के लिए एशिया स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। वे अभी राजस्थान पत्रिका में सेवाएं दे रहे हैं जबकि इससे पहले दैनिक नेशनल राजस्थान में काम कर चुके हैं। पुरस्कार लायंस क्लब यूनिवर्सल, सुनील बोड़ा, बी जी श्याम बिस्सा व राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह की ओर से दिए जा रहे हैं।

क्लब महासचिव मनीष पारीक ने बताया कि पत्रकारिता पुरस्कार शनिवार को बीकानेर में रवींद्र रंगमंच पर दिए जाएंगे। कार्यक्रम में हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ओम थानवी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि डॉ नन्द किशोर आचार्य अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री भवर सिंह भाटी, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व विधायक सुमित गोदारा होंगे।

इस अवसर पर पत्रकारों के होनहार बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से महात्मा गांधी व आज विषय पर संवाद कार्यक्रम भी होगा। मुख्य वक्ता इसी विषय पर अपनी बात रखेंगे। साथ ही संवाद कार्यक्रम के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस क्लब व एपीआई3 की ओर से आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page