Share

हैलो बीकानेर। जिस तरह अपने घर को स्वच्छ और सुन्दर बयाने रखने का दायित्व हमारा रहता है। उसी तरह जिस शहर में हम रहते है उसको भी साफ़ और स्वच्छ बनाना हमारा और आप सब का दायित्व है। इसी उद्देश्य हेतु बीकानेर में आज रविवार को बिग स्वच्छता उत्सव अभियान की शुरूआत हुई है ।

स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रहेगा ।  92.7 बिग एफ एम, हैलो बीकानेर डॉट कॉम, स्वच्छता प्रहरी संस्थान (राधे-राधे टेक्सी), नगर निगम बीकानेर द्वारा चलाया गया यह अभियान 7 जनवरी 2018 तक चलेगा। जिसमें बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता इस प्रकार रहेगी….1. बिग स्वच्छता सेल्फी कॉन्टेस्ट, 2. बिग स्वच्छता प्रहरी कॉम्पीटशन 3. स्वच्छता संकल्प अभियान, 4. स्वच्छता प्रहरी महाअभियान। प्रतियोगिता से संबधी जानकारी के लिए देखें ये वीडियों..

#bigswacchatautsav with #swachatapraharisansthan and Nagar Nigam bikaner,web partner Hello Bikaner.com Dec 24th se 7 the Jan Tak…aaj aagaz antyoday Nagar se

BIG MJ ROHITさんの投稿 2017年12月23日(土)

आज अंत्योदय नगर बीकानेर से इसकी शुरूआत की गई है। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस स्वच्छता अभियान में करीब 70 से अधिक लोगों का सहयोग मिला।
अभियान में नारायण चौपडा (महापौर), मोहर सिंह यादव (स्वच्छता प्रहरी संस्थान), रोहित शर्मा (92.7 बिग एफ एम ), राजेश के ओझा (हैलो बीकानेर), मुकेश कोचर (92.7 बिग एफ एम ), लक्ष्मण व्यास (पार्षद), भंवरलाल उपाध्याय (मनोनित पार्षद) नरेश प्रभाकर (आकशवाणी बीकानेर), राजेश पारीक (बीजेपी कार्यकर्ता), सुरेन्द्र उपाध्याय, बनवारी लाल बैरवा सहित अनेक शहर के गणमान्य जनों ने इस अभियान में सहयोग दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page