Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा है कि जन समस्याओं का निराकरण और अधिक से अधिक लोगों की संतुष्टि प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहेगी। जन समस्याओं को निर्धारित समय में निस्तारित किया जाएगा।

जिला कलक्टर गौतम बुधवार को कलक्टेªट सभा कक्ष में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीकानेर में यातायात, रेलवे फाटक, सफाई, पार्किंग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पानी को टेल तक पहुंचाने, पानी की चोरी को रोकने सहित विभिन्न समस्याएं सामने आई है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्य योजना बनाई जाएगीं ।

उन्होंने कहा कि जवाब देह प्रशासन के रूप में कार्य करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से शहर की जन समस्याओं व ज्वलंत मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। प्रशासन का पहला दायित्व यही है कि दिन प्रतिदिन सामने आने वाली समस्याओं का निराकरण और प्रशासन से उनकी अपेक्षाओं को संतोषप्रद तरीके से पूरा किया जा सके।

इससे पहले जिला कलक्टर ने कार्यालय कलक्टर की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कार्मिकों से विभागीय जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page