Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि 21 फरवरी को पुष्करणा सावे से पूर्व  17 फरवरी तक समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाए। जिला कलक्टर द्वारा सुबह निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक नल से व्यर्थ बहते हुए पानी बहते हुए देखकर संबंधित अधिकारी को इसे दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुओं के लिए बनी खेली से और सार्वजनिक नलों से बहते हुए पानी के बारे में अधिकारियों से कहा कि यह सब कब से चल रहा है।
आखरी बार सार्वजनिक नल पर नल की टूंटी के कब लगी ? उन्होंने पेयजल के व्यर्थ बहने पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अविलम्ब व्यवस्था में सुधार किया जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को मौके से ही वीडियो काॅल कर वस्तुस्थिति दिखाई तथा कहा कि सम्बंधित क्षेत्र के अभियंताओं तथा अन्य अधिकारियों की यह जिम्मेदारी तय की जाए कि यदि सार्वजनिक जल व्यवस्था में यदि कमी है तो वे अपने विवेक से उनमें सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस रेगिस्तानी जिले में हजारों किलोमीटर दूर से पानी लाया जा रहा है और यहां यह व्यर्थ बह रहा है। इस पर ध्यान दें।

शहर में लगेगी हाई मास्क लाइट
शहर भ्रमण के दौरान लोगों ने सामूहिक सावे के दौरान प्रकाश की अतिरिक्त व्यवस्था की मांग पर जिला कलक्टर ने आचार्यों के चैक व बारह गुवाड़ में हाई मास्क लाईट लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि नगर विकास न्यास आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर भी सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था करवाएं। इस दौरान उन्होंने जसोलाई क्षेत्र में राजकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को भी देखा,जिस पर कब्जा कर तबेला बना रखा था। इस पर उन्होंने कब्जाधारी से इसे सात दिन में हटाने का कहा,अन्यथा संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page