Share
बीकानेर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली, नगर विकास न्यास, बीकानेर एवं संकल्प नाट्य समिति, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे “संकल्प रंग महोत्सव” के तीसरे दिन सोमवार, 28 मई को रविंद्र रंगमंच पर गूंज कला एवं संस्कृति संस्थान की ओर से विजय शर्मा द्वारा लिखित व रामसहाय हर्ष द्वारा निर्देशित नाटक ‘अम्मा’ का मंचन किया गया। इस नाटक में भारतीय संस्कृति, मानवीय संवेदनाओं और जड़ से जुड़े रहने का संदेश दिया गया है। इस नाटक में अम्मा एक प्रौढ विधवा है, जिसका इकलौता पुत्र अपनी बीवी और बेटे के साथ शहर में रहता है। अम्मा पूरे गांव की चहेती महिला है और अपने स्वर्गीय पति की स्मृतियों के सहारे अपना जीवन यापन कर रही है। अम्मा पूरे गांव को अपने परिवार से बढ़कर चाहती थी और गांव वालों का भी कोई भी शुभ अशुभ काम अम्मा के बगैर होना संभव ही नहीं था। अम्मा जिसने कभी हिम्मत नहीं हारी और जिसने कभी भी अपने चेहरे पर विषाद नहीं आने दिया, आज पूरी तरह से टूट गई थी। अम्मा ने तिल के लड्डू, मंगोडी, अचार और बहू के लिए जरी की साड़ी सहेज रखे थे लेकिन न तो बहू आई और न ही उसका पोता। भगवती स्वामी ने अम्मा के किरदार को बहुत ही प्रभावी रूप में निभाया तो रोहित बोडा़ ने लल्लू के किरदार को जीवंत कर दिया। विकास शर्मा (भोला), शैलेंद्र सिंह (बड़कू), मदन मारू (रहमान), काननाथ (बनवारी), जुगल किशोर छींपा (जग्गू), गीतिका पंजाबी (लक्ष्मी) सोनू शर्मा (सोना) एवम्  रामसहाय हर्ष (हाजी बाबा) ने पात्रानुकुल अपनी अपनी भूमिका से न्याय किया और अपने शानदार अभिनय के बल पर नाटक का संदेश बेहतर रूप से उजागर किया। इस नाटक में प्रकाश प्रभाव करणी सिंह राठौड़, वेशभूषा भारती व भव्या शर्मा, रूप सज्जा श्रीवल्लभ पुरोहित, मंच सज्जा अनोपसिंह तंवर व बालमुकुंद व्यास, संगीत प्रभाव हितेंद्र व्यास व जयदीप उपाध्याय के रहे। निर्मल कौशल प्रदर्शन प्रभारी थे और निकिता हर्ष सह निर्देशक थी।
श्री गोपेश्वर विद्यापीठ ने किया रंगकर्मियों का सम्मान 
इस अवसर पर श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल द्वारा नाटक में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों, लेखक विजय कुमार शर्मा, निर्देशक रामसहाय हर्ष, आनंद वी आचार्य, प्रदीप भटनागर, प्रदीप भटनागर, रमेश शर्मा,रोहित बोड़ा, जयदीप उपाध्याय,  जय मयूर टाक, बालमुकुंद व्यास, उदय व्यास, मनीष शर्मा, रवि शर्मा, मदन मारू, भगवती स्वामी, विशाल बोहरा,  शैलेंद्र सिंह भाटी, जगदीप बिस्सा, कान नाथ, सोनू शर्मा,  जुगल किशोर छींपा एवं  गीतिका पंजाबी को सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया, स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती डॉ विमला मेघवाल, पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल, ने अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page