Share
हैलो बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष परिसर में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व सचिव आर.के. जायसवाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष रांका ने सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम भले ही अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गए हैं लेकिन अब हमें लड़ाई लडऩी है भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ। आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए महावीर रांका ने कहा कि हमें सिर्फ हमारे कर्तव्यों का निर्वहन करना है और हमें शपथ लेनी होगी कुरीतियों को दूर हटाने की, प्रण लेना होगा बेटियों को बचाने व पढ़ाने का तभी भारत विश्व गुरु कहलाएगा।
30 नए पार्कों की दी सौगात
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने 30 नए पार्क डवलप करने की सौगात शहरवासियों को दी। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि लाइट, झूलों तथा पार्क का सौन्दर्यकरण भी किया जाएगा।
न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने आजादी की महत्ता बताते हुए कहा कि गुलाम भारत का इतिहास सब कुछ बयाँ करता है कि कैसे हमारे पूर्वजों ने कड़ा संघर्ष किया और अंग्रेजों के जुल्मों को सहन किया। हम यहाँ बैठ के इस बात की कल्पना नहीं कर सकते कि ब्रिटिश शासन से आजादी कितनी मुश्किल थी। सचिव जायसवाल ने कहा कि नगर विकास न्यास ने जोड़बीड़ व मुख्यमंत्री जन आवास योजना आदि योजनाओं के सुचारू होने से न्यास की आर्थिक स्थिति में मजबूती आई है। प्रयास रहेंगे कि शहर में पूर्णत: विकास हो। स्वतंत्रता दिवस समारोह में न्यास द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुति व उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page