Share

न्यास अध्यक्ष टीम सहित जुटे राहत कार्यों में

हैलो बीकानेर न्यूज़। शाम का समय, बिजली बंद और झमाझम हुई बारिश से भले ही शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली हो लेकिन निचले क्षेत्रों में पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जूनागढ़ आसपास व गिन्नाणी क्षेत्र में तो पानी का भराव काफी हो गया जिसमें प्रशासन के इंतजाम विफल नजर आए। नगर विकास न्यास व नगर निगम ने आपातकाल सुरक्षा टीम गठित कर रखी है। हालांकि नगर निगम से भी कुछ कर्मचारी बचाव कार्यों में जुटे थे, लेकिन वे नाकाफी नजर आ रहे थे। गिन्नाणी क्षेत्र में तो हालात इतने बदत्तर हो गए थे कि लोगों के घरों में पानी घुस गया, रास्ते बंद हो गए। मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को इस थोड़ी सी बारिश से भी बहुत नुकसान हुआ है।

न्यास अध्यक्ष पहुंचे मौके पर- पानी जमाव क्षेत्रों का बारिश के दौरान निरीक्षण करने अपनी टीम सहित नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका पहुंचे तथा सुरक्षा के साधन उपलब्ध करवाते नजर आए। जेसीबी, मिट्टी के थैलों सहित अन्य संसाधनों के साथ न्यास अध्यक्ष रांका स्वयं ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर नजर आ रहे थे। वहीं पार्षद दिनेश, पार्षद मोहम्मद ताहिर, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, पार्षद जगदीशप्रसाद मोदी, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के शेखर आचार्य तथा प्रणव भोजक सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी राहत कार्यों में जुटे नजर आए

About The Author

Share

You cannot copy content of this page