Share

उदयरामसर के युवाओं का नया कीर्तिमान, 15 घंटों में डाक ध्वजा पहुंची बाबा रामदेवरा के दरबार

हैलो बीकानेर न्यूज़। लगन व हौसले का परिचय देते हुए उदयरामसर के युवकों ने 15 घंटे मेंं उदयरामसर से बाबा रामदेवरा में डाक ध्वजा पहुंचा कर कीर्तिमान रचा है। उक्त जानकारी देते हुए उदयरामसर के कुलदीप यादव ने बताया कि 26 अगस्त को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व ग्रामवासियों ने 45 युवकों के दल को बाबा रामदेवरा की डाक ध्वजा के साथ रवाना किया।
यादव ने बताया कि 23 घंटे का लक्ष्य लेकर चले थे लेकिन बाबा रामदेवरा के आशीर्वाद और युवाओं के उत्साह से मात्र 15 घंटे में रामदेवरा पहुंच कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। यादव बताते हैं कि 26 अगस्त शाम 5.50 बजे प्रस्थान किया तथा दूसरे दिन सुबह 8.45 बजे रामदेवरा पहुंचे। बीकानेर नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि आस्था व विश्वास के साथ डाक ध्वजा थामे युवक उत्साह से लबरेज थे।
यात्रा के बारे में कुलदीप यादव ने बताया कि 45 के युवाओं के सहयोग से करीब 191 किलोमीटर का सफर तय कर बाबा रामदेवरा के दरबार में डाक ध्वजा फहराई गई। जिसमें डूंगरमल शर्मा, प्रवीण यादव, शेखर पुरोहित, अनिल यादव, यशराज यादव, विक्की यादव, अरूण यादव, मदन सारड़ा, पवन छींपा, ललित साध, महावीर छींपा, पप्पू यादव, संदीप यादव, जेपी यादव, प्रदीप यादव, कालू शर्मा, रमेश डिडवानियां, राजकुमार पुरोहित, टिंकू पुरोहित, प्रहलाद सिंह, ओम सिंह, भैंरू शर्मा, उदयसिंह, राधेश्याम नाई, मदन सियाग, विकास नाई, पप्पू रेगर, राजेश छींपा, ओम छींपा, नन्दलाल गहलोत (अध्यक्ष मित्र मण्डल सेवा समिति), रणवीर सिंह कूकना (सहसंयोजक), मघाराम सियाग, भँवर कड़वासरा , नरू सिंह (नरसा), रामनिवास गोदारा, प्रभु भा, जयपाल सिंह, हरिराम, बुधराम सियाग, रामचन्द्र सियाग तथा घासीराम सहित युवा साथियों ने डाक ध्वजा, बाबा रामदेवरा धाम एवं रामदेवरा में सहयोग किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page