Share

बीछवाल थाना और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही

हैलो बीकानेर। नाल में नकली घी के बड़े गोरखधंधे का भांडा फोड़ हुए अभी तीन दिन भी नहीं हुए थे कि बीछवाल थाना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने एक और नकली घी फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्यवाही कर दी है। शुक्रवार को बीछवाल थाना पुलिस की सूचना पर कार्यवाही करते हुए विभाग के दल ने करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एस खेतान फूड प्रोडक्ट्स की फैक्ट्री को सीज कर दिया। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी व थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जब दल फैक्ट्री पंहुचा तब फैक्ट्री मालिक सौरव खेतान के आलावा 4 श्रमिक नकली घी बनाने के काम में लगे थे।

पैकेजिंग के लिए ऑटोमेटेड मशीन, स्टाम्प, खाली डिब्बे, रैपर व अन्य सामान भरा पड़ा था। फैक्ट्री में खेतान, श्रीधन, गोधन, शिवम, किसान आदि ब्राण्ड नाम से करीब 30 क्विंटल नकली घी तैयार मिला। नकली घी बनाने में प्रयुक्त पचासों टिन वनस्पति तेल, वनस्पति घी, रंग, 2 भट्टियों व गैस सिलेण्डर को भी जब्त कर लिया गया। फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही दल में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. जयसिंह पूनियां, महेंद्र सिंह चारण व नीलम प्रताप सिंह राठौड़ शामिल रहे। ये कार्यवाही एक दिन पहले गुरुवार को ही हो जाती लेकिन फैक्ट्री बंद होने की वजह से नकली घी फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्यवाही नहीं हो पाई जिसे आज शुक्रवार का अंजाम दिया गया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page