Share
बीकानेर। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा है कि राजकीय मोहता मूलचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में निर्मित तरणताल को इसी माह प्रारंभ किया जाए, यहां स्वच्छ पानी, तैराकी के पूर्ण सुरक्षा उपकरण व तैराकी कोच के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं जिससे ग्रीष्मकाल के दौरान विद्यार्थी और तैराकी के खिलाड़ी तैयार हो सकें। इसके लिए सभी संभावनाएं तलाशी जाए,जिससे बिना किसी व्यवधान के शीध्र तरणताल शुरू हो जाए ।
गौतम गुरुवार को एम.एम.स्कूल मैदान के बंद पड़े तरणताल के निरीक्षण के बाद शिक्षा विभाग व नगर विकास न्यास के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि तरणताल की साफ-सफाई का कार्य शीध्र शुरू किया जाए और इसके लिए आवश्यक धनराशि विद्यालय छात्र कोष, विद्यालय विकास कोष व विद्यालय शुल्क मद से खर्च की जाए। साथ ही कुछ धन राशि जिसमें विद्युत बिल आदि शामिल है का भुगतान नगर विकास न्यास के माध्यम से करवाया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग इस बात की भी संभावना तलाशे कि इस तरणताल के संचालन के लिए विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से प्रायोगिक तौर पर किसी संस्था या तैराकी के अच्छे कोच को इस तरणताल के संचालन का जिम्मा सौप दिया जाए,जिससे वर्तमान में स्कूल के अवकाश के दौरान बच्चे इस तरणताल का लाभ उठा सकें।
 उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास की ओर से शहर के मध्य में निर्मित यह तरणताल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का है, इसमें विद्यालयों के छात्र, जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास कर सकें,इसकी पूर्ण व्यवस्था की जाए। जिस संस्था या व्यक्ति को तरणताल के संचालन कार्य सौंपा जाएं,उसे पाबंद किया जाए कि वह विद्यार्थियों को रियायती पास जारी करवावें तथा प्रशिक्षित कोच रखें। समय-समय पर जिला खेल अधिकारी का भी बेहतर तैराक तैयार करने में सहयोग लिया जाए।  आचार संहिता व व्यय का रखे ध्यान-जिला कलक्टर ने कहा कि तरणताल को पुनः प्रारंभ करने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं कि आचार संहिता के तहत सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही करंे, साथ ही जो धनराशि इसमें व्यय होनी है, उसमें लेखा नियमों का पालन किया जाए।
तरणताल संचालन में इनका रखे विशेष ध्यान-जिला कलक्टर ने कहा कि तरणताल पर प्रत्येक पारी के दौरान दो लाइफ गार्ड, स्वीपर व प्रबंधक,फिल्टर प्लांट आॅपरेटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन,लेबर, दो गार्ड, प्रशिक्षक रखा जाए। सबके फोटो युक्त आई.डी.कार्ड होने चाहिए। तरणताल में पानी इतना साफ रखा जावें कि तल हमेशा नजर आएं, केमिकल्स एवं क्लोरिन की मात्रा निर्धारित मापदंड के अनुसार डाली जावें। तरणताल में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद ईस्माइल,एम.एम.स्कूल के प्राचार्य किरण पंचारिया, संजय पुरोहित, शिव कुमार व्यास, न्यास के अभियंता भवरूं खां, ओम प्रकाश गोदारा, अहसान अली आदि मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page