Share

हैलो बीकानेर। युवा भारत पतंजलि योगपीठ की ओर से राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस (गाँधी जयन्ती) एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज सोमवार को गजनेर रोड़ स्थित महर्षि पतंजलि योग भवन, जवाहर पार्क एवं अंत्योदय नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर योग गुरू दीपक शर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में करीब 30 से अधिक योग साधकों एवं कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक पार्काें एवं स्थानों में श्रमदान किया। योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार हम योग के द्वारा आन्तरिक, शारीरिक एवं मानसिक शुद्धि करते है उसी प्रकार हमें अपने आस-पास के बाहरी वातारण को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए, इसी के साथ ही युवा भारत द्वारा आज विभिन्न स्कूलों में ‘‘एक कदम स्वच्छता की ओर’’ पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, साथ ही शर्मा ने दिपावली पर चाईनीज सामान नहीं खरीदने के लिए आह्वान किया।

कार्यक्रम में राधेश्याम सेवग के द्वारा स्वच्छता एवं स्वदेशी वस्तुएँ अपनाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर कन्हैयालाल सुथार, राधेश्याम सेवग, दीपक शर्मा, आशिष शर्मा, किशन व्यास, मानसी पुरोहित, यशस्विनी शर्मा, गणेश व्यास, गोविन्द ओझा, बुधराम विश्नोई, तरूण पारीक, मदनलाल भाटी, सूर्यप्रकाश शर्मा, रविप्रकाश, बजरंग, ओमप्रकाश गाट, भानू प्रकाश, लक्ष्मीनारायण, एवं रितिका पुरोहित के साथ ही संगठन के कर्मठ एवं गुरूनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में सहयोग कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page