बीकानेर की आयुषी ने सोशल मीडिया से दूर रहकर हासिल की सम्पूर्ण भारत में रैंक

बीकानेर की आयुषी ने सोशल मीडिया से दूर रहकर हासिल की सम्पूर्ण भारत में रैंक

Share

एम्स में सिंथेसिस फिर सिरमौर

हैलो बीकानेर न्यूज़।  26 मई 2018 को आयोजित एम्स की ऑनलाईन परीक्षा मंे बीकानेर स्थित सिंथेसिस संस्थान की छात्रा आयुषी डागा ने कक्षा 12 वीं के साथ उ.प.राजस्थान गर्ल्स मंे प्रथम स्थान व सम्पूर्ण भारत में 623 वीं रैंक प्राप्त की। आयुषी के माता-पिता के स्वयं का व्यवसाय है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ दादा-दादी व सिंथेसिस संस्थान के गुरूजनों को दिया। सोशल मीडिया व टी.वी. से दूर आयुषी ने 6 से 7 घण्टे नियमित रूप से अध्ययन किया।  सिंथेसिस संस्थान में आयुषी के अलावा 12वीं के साथ ही गुंजन कुमार ने एससी कैटेगरी में 25 वीं व सम्पूर्ण भारत में 1195वीं रैंक, कविता स्वामी ने ओबीसी कैटगरी मंे 169वीं व सम्पूर्ण भारत मंे 805वीं रैंक हासिल की। साहिल टॉक ओबीसी कैटगरी में 238वीं व सम्पूर्ण भारत में 1045वीं रैंक, नीरज सोनी ओबीसी कैटगरी 312 व सम्पूर्ण भारत में 1376वीं रैंक, संजय कुमार ओबीसी कैटेगरी 322 व सम्पूर्ण भारत मंे 1419वीं रैंक, मनोज रूद्रा सम्पूर्ण भारत मंे 1458 वीं रैंक, रितिशा चौधरी ओबीसी कैटेगरी में 387 व सम्पूर्ण भारत में 1620वीं रैंक, श्रवण कुमार धुंधवाल ओबीसी कैटेगरी 547 व सम्पूर्ण भारत में 2231वीं रैंक, ऊमर फारूख गौरी ओबीसी कैटेगरी में 628 व सम्पूर्ण भारत में 2517वीं रैंक चेतन जाखड़ ओबीसी कैटेगरी 821 व सम्पूर्ण भारत में 3114वीं रैंक, मघाराम भटेरा एससी कैटेगरी में 66 व सम्पूर्ण भारत में 3468वीं रैंक प्राप्त की।
संस्थान के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलायी व आतिशबाजी की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page