Share

महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय की शिक्षाविद् असिस्टेंट प्रो डॉ सीमा शर्मा, महारानी कॉलेज की  एसोसिएट प्रो डॉ शशी वर्मा को डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड से नवाजा जायेगा ।

बीकानेर (हैलो बीकानेर) । छोटी काशी के नाम से विख्यात साहित्य की धरती मरू नगरी बीकानेर में यूथ वर्ल्ड ग्रुप द्वारा फरवरी में आयोजित होगा राष्ट्रीय स्तर का भव्य डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड समारोह 2018  डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड समारोह 2018 के समन्वयक बी एस राजपुरोहित ने जानकारी देते बताया की इस राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड समारोह में पूरे देश प्रदेश से कला, साहित्य, शिक्षा, समाज सेवा और मीडिया के  क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य करने वाली 51 विशिष्ठ प्रतिभाओं को डायमण्ड अचीवर्स अवॉर्ड 2018 से नवाजा जायेगा , जिसमे बीकानेर से महारानी कॉलेज की एसोसिएट प्रो, शिक्षाविद् डॉ शशि वर्मा और महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय की असिस्टेंट प्रो डॉ सीमा शर्मा के नाम का चयन उनकी विशेष उपलब्धियों को देखते हुए चयन समिति द्वारा किया गया है ।

 

वही समिति सदस्य चन्द्रपाल सिंह पुनायता ने बताया की इस  डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड भारत सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष एवं फ़िल्म जगत की शख्सियत शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा, मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा के सुप्रिमो जयवीर गोदारा, दिल्ली सिविल डिफेंस के सीनियर चीफ राजेंद्र कपूर, हरियाणा के मुख्यमंत्री की बहन राष्ट्रीय समाज सेवी वीना अरोड़ा, कैवल्य सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष निशा राठौड़, राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव एडवोकेट ललिता संजीव महरवाल, दिल्ली से प्रसिद्ध कवियत्री डॉ पूनम माटिया, डॉ विदुषी शर्मा सहित कई विशिष्ठ हस्तियां शिरकत करेगी और प्रतिभाओं को अवॉर्ड से नवाज़ेगी साथ ही समारोह में अवॉर्ड कार्यक्रम के साथ एकल काव्य पाठ, सास्कर्तिक कार्यक्रम और हैदराबाद की डॉ मोनिका शर्मा, गोंडा उतरप्रदेश की डॉ सरिता शुक्ला की शोध पुस्तको और डायमंड अचीवर्स अवॉर्डी स्मारिका का होगा विमोचन ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page