Share

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और हेलो को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सरकार ने इनसे 21 सवाल पूछे हैं और कहा है कि इसका संतोषजनक जवाब दें नहीं तो बैन के लिए तैयार रहें। सरकारी अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि आरएसएस से जुड़ी संस्था स्वदेशी जागरण मंच ने प्रधानमंत्री से शिकायत की थी कि इन प्लेटफॉर्म्स का प्रयोग देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। इसी का संज्ञान लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने नोटिस भेजा है।

जब संपर्क किया गया तो टिकटॉक और हेलो ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि अगले तीन सालों में उनका करीब 6500 करोड़ निवेश करने का इरादा है ताकि टेक्नोलॉजी से जुड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलप किया जा सके. सरकार ने नोटिस भेजकर सुनिश्चित करने को कहा है कि उनके प्लेटफॉर्म का प्रयोग किसी भी तरह की देश-विरोधी गतिविधि के लिए नहीं हो रहा है और लोगों का डेटा अभी और भविष्य में किसी सरकार को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page