Share

हैलो बीकानेर। एमजीएसयू के सेंटर फॉर वूमन स्टडीज़ की पदाधिकारियों ने नारी निकेतन की विमंदित महिलाओं के साथ दीपोत्सव मनाया। सेंटर की डायरेक्टर डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि बुधवार को पवनपुरी में महिला थाने के पास स्थित नारी निकेतन व विमंदित महिलाओं के सेवा आश्रम जाकर संस्थान के पदाधिकारियों ने सबसे पहले वहाँ महिलाओं से मिलकर उन्हें दिवाली पर मिठाई, पटाखे, रंगीन बंदनवार व रोशनी की झालरों का वितरण किया ।

इस अवसर पर निदेशक डॉ. मेघना के अतिरिक्त सेंटर की अन्य पदाधिकारी एमएस काॅलेज की डॉ. शशि वर्मा और डूंगर महाविद्यालय की डाॅ. दिव्या जोशी उपस्थित रहीं। इनके अलावा समाजसेवी कामिनी भोजक, डाॅ मंजू नागल, और रक्षा डोगरा भी सेंटर की टीम में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर नारी निकेतन की प्रभारी शारदा चौधरी के नेतृत्व में वहाँ की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के अलावा रंगोली और सजावटी दीपकों से सबका स्वागत किया ।एमजीएसयू के छात्र छात्राओं ने विशेष रूप से बढ़ चढ़कर इस गतिविधि में भाग लिया जिनमें सोनम, प्रियंका, दिव्यांशी, सविता, मनीषा, चंद्रशेखर आदि प्रमुख रहे। इसके बाद सेंटर की टीम ने पवनपुरी ही स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर दीन महिलाओं व उनके बच्चों को फल, मिठाई, पटाखे आदि का वितरण किया। कुलपति प्रोफेसर भगीरथ सिंह के अनुसार सेंटर का विधिवत उद्धाटन समारोह आगामी माह में आयोजित करने की योजना है जिसमें स्त्री विमर्श के विभिन्न आयामों पर चर्चा के अतिरिक्त महिलाओं को सशक्त करती कुछ और गतिविधियाँ संचालित की जाऐंगीं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page