Share

राजगढ शहर में हुआ गौरवपथ का शिलान्यास
हैलो बीकानेर,अविनाश के.आचार्य,सादुलपुर। युथ का मतलब है नई सोच-नए विचार,राजगढ़ शहर में जो विचार धारा चलती आ रही है उसे बदलने का काम युवा करें मौका व जगह हम देंगे, विचार हम देगें और सोच तुम बदलो। उक्त विचार युवा सांसद राहुल कस्वां ने राजगढ़ शहर में रेलवे स्टेशन से भगतसिंह चौक तक बनने वाले गौरवपथ के शिलान्यास कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होने कहा कि आज के समय में हर आदमी के हाथ में मोबाईल फोन है जब हाथ में मोबाईल आ जाता है तो वो इन्टरनेट से जुड़ जाता है अब इस देश के अन्दर न्यूज चौबीस घन्टे की नही चौबीस सैकेण्ड की रह गई है। युवा सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा के जनप्रिय नेता रामसिंह कस्वां की अध्यक्षता एवं समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कमला कस्वां के मुख्य आतिथ्य में गौरवपथ का शिलान्यास किया। इस मौके पर समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कमला कस्वां, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया ने भी उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष छबीलचंद बैरासरिया, देहात अध्यक्ष सतवीर पूनियां, पार्षद जयभगवान सैनी, पार्षद रामसिंह प्रजापत, भुरे खां, जयवीर ढाका, प्रमोद पूनियां, ज्ञानप्रकाश सैनी, भाजपा युवा नेता राजेश बैरासरिया, रोशन मतानीवाला, अशोक चावरियां, सत्यनारायण सैनी, गोरधन नाई, सुरेश प्रजापत, भाजपा नेता धर्मचन्द गोदारा, प्रेम गोदारा, राजेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय नेहरू शर्मा सहित सैकडों भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे

About The Author

Share

You cannot copy content of this page