Share

सादुलपुर( मदन मोहन आचार्य)। राजगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध जैन हॉस्पिटल में एक आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजनविश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल प्रखण्ड राजगढ़ के तत्वावधान में 8 जुलाई सोमवार को लगाया जाएगा।
इस संबंध में विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एक आपातकालीन बैठक मेंचूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में रक्त की लगातार चल रही कमी के चलते तत्काल यह आयोजन किए जाने का निर्णय किया गया है। बताया गया है कि सरकारी अस्पतालों की ब्लड बैंक की रक्त की कमी को पूरा करने के लिए 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विशाल दान शिविर का आयोजन विहिप बजरंग दल के द्वारा राजगढ़ में किए जाने का कार्यक्रम है।

मगर हाल ही में चूरू के भरतिया अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की चल रही कमी तथा अतिरिक्त सीएमएचओ जनप्रिय डॉ. सुनील जान्दू की अपील को मध्य नजर रखते हुए विहिप बजरंग दल राजगढ़ ने तत्काल इस शिविर का आयोजन रखे जाने का निर्णय किया है।

विहिप के प्रखण्ड मंत्री श्रीगोपाल जोशी ने कहा कि एक डॉक्टर मानवता के नाते सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान करने की अपील कर रहा है की ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने का हवाला देकर इसलिए हमें भी सच्चे जनसेवक जनप्रिय डॉ सुनील जांदू साहब की अपील को गम्भीरता से लेते हुए आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए एवम विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष ने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए कहा, बजरंग दल जिला सह सयोंजक प्रवीण सरदारपुरा ने कहा कि हमारे ब्लड बैंक में रक्त की कमी नही हो इसके लिए हमे समय समय पर जन सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन करना चाहिए आज यह नोबत आ गई है कि एक सीनियर डॉकटर को रक्तदान करने की अपील करनी पड़ रही है ओर यह सब समाज मे जागरूकता के अभाव में हो रहा है जब हमें रक्त की जरूरत पड़े तब हमें ब्लड बैंक से निःशुल्क रक्त मिलता है चुरू जिला मुख्यालय पर राजकीय भरतिया अस्पताल से इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि रक्तदान करने का हम समय समय पर रक्तदान शिविर लगाते रहेगे तो किसी भी आपातकालीन समय मे किसी मरीज को रक्त के अभाव में प्राण नही गवाने पड़ेंगे,यह शिविर एकबारगी यथासंभव रक्त की कमी को पूरा किए जाने का प्रयास है।

विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश फौजी,प्रवीण सरदारपुरा बजरंग दल जिला सह सयोंजक,श्रीगोपाल जोशी प्रखंड मंत्री विहिप, राजेंद्र पांडिया सत्संग प्रमुख ,हरिकिशन प्रजापत नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल नगर सह सयोंजक रवि स्वामी, विहिप नगर उपाध्यक्ष सन्दीप सांगवान, ने रक्तदान का आयोजन करने का निर्णय लिया और रक्तदान शिविर में सहयोग करने के लिए पूर्ण सहयोग करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप राहड़, प्रताप पूनिया ददरेवा, मन्जीत डोकवा, बाशु लुहारीवाला ने आस्वाशन दिया,

About The Author

Share

You cannot copy content of this page