Share

-पेपर आउट की सूचना निकली झूठी

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी की परीक्षाएं गुरुवार से प्रदेशभर में शुरू हो गई है। पहले दिन अनिवार्य विषय अंग्रेजी का पेपर (English paper) हुआ। पेपर कुछ बच्चों को कठिन तो कुछ को आसान लगा। पेपर देने के बाद छात्र एक दूसरे से सवाल पूछते दिखे। परीक्षा के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर कथित रूप से पेपर आउट की बात अफवाह निकली। सोशल मीडिया पर कथित रूप से अंग्रेजी विषय का पेपर वायरल हुआ। पेपर वायरल की खबर से बोर्ड भी हरकत में आया और पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई। बोर्ड की ओर से की गई जांच में पेपर आउट की कथित सूचना झूठी निकली। इस कारण बना माहौल दरअसल जिस पेपर को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था वह साल 2015 की सीनियर सैकण्डरी अंग्रेजी विषय का था। सोशल मीडिया पर वायरल किया गया पेपर पीले रंग का था, जबकि इस साल बोडज़् की ओर से तैयार किया गया प्रश्न पत्र सफेद रंग का है और उसका पहला पन्ना आधा नीला रंग का है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में परीक्षार्थियों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे और पूरी मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे।  source : hindusthansamachar

About The Author

Share

You cannot copy content of this page